
UP में IPS Gaurav Banswal ने डिएक्टिवेट किया Twitter अकाउंट, यहां जानिए वजह
Zee News
IPS officer Gaurav Bansal accused of misconduct & violation of service rules: यूपी पुलिस के एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा,'मामला उनके संज्ञान में है. गौरव बंसवाल ने ट्विटर अकाउंट हैक होने की जानकारी दी है. मामले की जांच होगी फिर तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.'
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 2014 बैच के आईपीएस अधिकारी गौरव बंसवाल (IPS Gaurav Banswal) अपनी प्रोफाइल से पोस्ट किए हुए एक ट्वीट (Tweet) के बाद विवादों में हैं. जिसमें ये कहा गया है कि वो पूरे एक साल के लिए गैर-कैडर आईपीएस पद पर रहे हैं. हालांकि बात निकली तो दूर तक गई इसके बाद रविवार को ही उनका वो ट्वीट डिलीट और अकाउंट यानी ट्विटर हैंडल को डीएक्टिवेट कर दिया गया था. पोस्ट डिलीट होने के बावजूद उसका स्क्रीन शॉट वायरल है. यूपी के एडीजी प्रशांत कुमार (ADG Law & Order Prashant Kumar) ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है और गौरव बंसवाल ने पूर्व में उनका ट्विटर अकाउंट हैक होने की जानकारी दी है. उन्होंने कहा, मामले की जांच की जाएगी और तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. गौरव के ट्विटर हैंडल से किए गए विवादित ट्वीट में एक एक्टिविस्ट व कुछ अन्य लोगों को भी टैग किया था. इस ट्वीट पर कुछ वरिष्ठ अधिकारियों की नजर पड़ने के बाद पुलिस महकमे में चर्चाएं शुरू हो गईं और जानकारी डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी तक भी पहुंची थी.More Related News