
UP में Black Fungus महामारी घोषित, CM योगी ने दिया अधिकारियों को निर्देश
Zee News
अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि यूपी में अब तक ब्लैक फंगस से करीब 300 रोगी विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हो चुके हैं. लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक ब्लैक फंगस के यहां 73 रोगी भर्ती हुए हैं. जिनमें 23 रोगी पिछले 24 घंटे में भर्ती हुए हैं.
लखनऊ: कोरोना वायरस की दूसरी लहर से अभी लोग उबर भी नहीं पाए थे. इसी बीच ब्लैक फंगस का खतरा मंडराने लगा है. इसी बीच उत्तर प्रदेश में ब्लैक फंगस महामारी घोषित हो गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड-19 रोग से उबरे मरीजों को निशाना बना रहे ब्लैक फंगस से पीड़ितों की समुचित इलाज की व्यवस्था की जाए. 3 सौ मरीज हो चुके हैं अस्पतालों में भर्ती अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि यूपी में अब तक ब्लैक फंगस से करीब 300 रोगी विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हो चुके हैं. लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक ब्लैक फंगस के यहां 73 रोगी भर्ती हुए हैं. जिनमें 23 रोगी पिछले 24 घंटे में भर्ती हुए हैं.More Related News