
UP में मनीष सिसोदिया, संजय सिंह को रैली करना पड़ा भारी, दर्ज हुआ मुकदमा
Zee News
आगरा में इन दिनों धारा 144 लागू है. पुलिस ने तिरंगा यात्रा निकाले जाने पर सोमवार को सिसौदिया, संजय सिंह, बनै सिंह पहलवान, कपिल वाजपेई, अनमोल बंसल समेत आप के 17 पदाधिकारियों पर मुकदमा दर्ज किया है.
आगराः उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार को तिरंगा संकल्प यात्रा निकालने पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता मनीष सिसौदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह पर सोमवार को कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन और अधिक भीड़ जुटाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया. 17 नामजद और 450 आरोपी अज्ञात इस संबंध में थाना लोहामंडी एसएसआई इतुल चौधरी ने बताया कि सोमवार को दर्ज मुकदमे में 17 नामजद और 450 अज्ञात आरोपी हैं. उल्लेखनीय है कि आप ने रविवार को यहां तिरंगा संकल्प यात्रा निकाली थी. इसे पहले जीआईसी मैदान से बिजलीघर तक निकाला जाना था लेकिन इसके लिए प्रशासन ने अनुमति नहीं दी थी. बाद में मार्ग बदलने पर अनुमति दी गई थी. तब यात्रा जीआईसी मैदान से शुरू होकर शहीद स्मारक तक गई थी. इस यात्रा में सिसौदिया, संजय सिंह भी शामिल हुए थे. सिसौदिया ने यात्रा को रवाना किया था.More Related News