
UP में फिर सियासी हलचल तेज, कई मंत्रियों के साथ आज बैठक करेंगे बीएल संतोष
Zee News
बता दें कि यूपी में सियासी हलचल के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली का दौरा किया था, जहां उन्होंने जेपी नड्डा, अमित शाह और पीएम से मुलाकात के बाद राष्ट्रपति से भी मुलाकात की थी.
लखनऊः पिछले कुछ दिनों से यूपी की राजधानी लखनऊ से लेकर देश की राजधानी दिल्ली तक भारी सियासी हलचल है. राजनीति के गलियारों में अटकलें लगाई जा रही हैं कि यूपी में कुछ बड़ा होने वाला है. बीते कई दिनों से मीटिंग का दौर भी चल रहा है. कभी दिल्ली के नेता यूपी आकर नेताओं से मीटिंग कर रहे हैं तो कभी यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इन ताबड़तोड़ मुलाकात के सिलसिले में एक बात निकलकर सामने आ रही है कि कुछ बड़ा फेरबदल होने वाला है. इसी बीच आज यानी की रविवार को फिर से लखनऊ में बैठकों का दौर चलेगा. बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, जिनके पिछले यूपी दौरे ने सियासी तापमान बढ़ाया था. वो आज फिर लगातार बैठक करेंगे.More Related News