
UP में नहीं मिला सिलेंडर तो सीधे पीपल के पेड़ से ऑक्सीजन लेने पहुंचे कोरोना संक्रमित
Zee News
कोविड पॉजिटिव घोषित हो चुके दो परिवारों के लगभग 6 लोग अब ऑक्सीजन की जरूरत पूरी करने के लिए पीपल के पेड़ के नीचे लेटे हैं. पेड़ के नीचे पड़ी महिलाओं में से एक उर्मिला कहती हैं, मुझे सांस लेने में समस्या हो रही थी और ऑक्सीजन या ऑक्सीजन का कोई सहारा नहीं था.
शाहजंहापुर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण और लगातार बीमार होते लोगों के बीच जहां अस्पताल और ऑक्सीजन के लिए मारा-मारी है, वहीं उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक अलग ही नजारा दिखा. सामने आया कि शाहजहांपुर के बहादुरगंज क्षेत्र में लोग कोविड पॉजिटिव होने के बाद पीपल के पेड़ के पास जुट रहे हैं. पीड़िता ने कहा, बेहतर महसूस कर रहीं कोविड पॉजिटिव घोषित हो चुके दो परिवारों के लगभग 6 लोग अब ऑक्सीजन की जरूरत पूरी करने के लिए पीपल के पेड़ के नीचे लेटे हैं. पेड़ के नीचे पड़ी महिलाओं में से एक उर्मिला कहती हैं, मुझे सांस लेने में समस्या हो रही थी और ऑक्सीजन या ऑक्सीजन का कोई सहारा नहीं था.More Related News