
UP में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, एक दिन में रिकॉर्ड 37,238 नए मामले, 196 ने तोड़ा दम
Zee News
राज्य में अब तक के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 10 लाख पार कर गया है. वहीं, मृतकों की संख्या बढ़कर 10,737 हो गई है.
लखनऊ: पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. यूपी में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती जा रही है. प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के रिकार्ड 37,238 नये मामले सामने आये हैं. जबकि एक दिन में सबसे ज्यादा 196 मरीजों की मौत हो हुई है. ऐसे में राज्य में अब तक के कुल संक्रमितों का आंकड़ा 10 लाख पार कर गया है. राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 10,737 हो गई है. गौरतलब है कि गुरुवार को राज्य में वायरस संक्रमण से 195 मरीजों की मौत हो गई थी, जबकि 34,379 नये संक्रमित पाये गये थे. क्या कहते हैं आंकडे़ं? अपर मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने बताया कि राज्य में इस समय कुल 2,73,653 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 2 लाख 18 हजार मरीज आइसोलेशन में और बाकी प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों में अपना उपचार करा रहे हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 22,566 मरीज ठीक होकर अस्पताल से घर गए हैं. उनके मुताबिक गुरुवार को राज्य में 2.25 लाख से ज्यादा सैंपल की जांच की गई.More Related News