
UP में थमी Corona की रफ्तार! 24 घंटे में 34 नए मामले, एक्टिव केस में आई गिरावट
Zee News
प्रदेश में बीते 24 घंटों में 3 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 659 रह गई है.
लखनऊ: यूपी में कोरोना संक्रमण का कहर खत्म होने की ओर है. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या के साथ ही मृत्यु दर में भी भारी कमी आई है. उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने शुक्रवार को बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 34 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 50 संक्रमित मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं. रह गए इतने एक्टिव केस नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटों में 3 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 659 रह गई है. उन्होंने बताया कि आज कोरोना वायरस के 3,47,000 टीके लगाए गए हैं. वहीं, प्रदेश में अब तक कुल 5,21,43,250 टीके लगाए जा चुके हैं.More Related News