
UP में जो साध लेगा गैर यादव OBC, उसकी सरकार बनने के चांस सबसे ज्यादा, देखिए आंकड़े
Zee News
दरअसल, उत्तर प्रदेश में ओबीसी वोट बैंक करीब 42-45 फीसदी है. इसमें 10 फीसदी यादव की तादाद है, जो रिवायती तौर पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वोटर रहे हैं.
रजत सिंह/नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों (UP Assembly Election 2022) में अभी लगभग साल का वक्त है लेकिन उससे पहले ही तमाम पार्टियां अपने लिए वोट की तलाश में जुट गई हैं. जहां कुछ नेता पार्टी बदल रहे हैं, तो कुछ नए गठबंधन की तलाश में हैं. इस बीच एक बड़ी घटना हुई, जब सोनेलाल पटेल की दो बेटियां अलग-अलग नेताओं से मिलीं. अपना दल (S) की मुखिया अनुप्रिया पटेल (Anupriya Patel) ने अमित शाह से मुलाकात की. वहीं, अपना दल (कृष्णा) की नेता पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) ने अखिलेश यादव से मुलाकात की. इन मुलाकातों के पीछे यूपी की गैर यादव ओबीसी वोट की सियासत है. अब आप सोच रहे होंगे कि यह वोट बैंक इतना खास क्यों हैं, जो दोनों बड़ी पार्टियां जी-जान से लगी हुई हैं. इसके पीछे आंकड़ों का खेल है. आइए जानते हैं... इस समय सबसे बड़ा वोट बैंक है गैर यादव ओबीसी दरअसल, उत्तर प्रदेश में ओबीसी वोट बैंक करीब 42-45 फीसदी है. इसमें 10 फीसदी यादव की तादाद है, जो रिवायती तौर पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वोटर रहे हैं. इसके बाद करीब 29-32 फीसदी वोट गैर यादव ओबीसी का है, जो एक नई पहचान बनकर सामने आया है. इनमें भी सैनी, शाक्य, कुशवाहा, मौर्य और कुर्मी तादाद के हिसाब से आगे हैं. जिनकी हिस्सेदारी करीब 15 फीसदी है.More Related News