
UP में जीत के लिए कांग्रेस ने शुरू किया आंकड़ों पर मंथन, मिशन 2022 को लेकर ये है पार्टी का 'नंबर गेम'
Zee News
2017 यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने 7 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं, 49 सीटों पर कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही थी. लेकिन अब कांग्रेस ने दूसरे नंबर को बदल कर पहला नंबर करने की ठान ली है.
मयूर शुक्ला/लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव में कुछ ही समय बाकी है. ऐसे में कांग्रेस नंबर गेम खेलने में लगी है. 2017 चुनाव में 49 सीटों पर दूसरे नंबर पर रहने वाली कांग्रेस अब इन्हीं सीटों पर ज्यादा जोर आजमाइश करने जा रही है. कांग्रेस ने आंकड़ों पर मंथन करना शुरू कर दिया है. कहां पर कितनी मेहनत करनी है इसका आंकलन भी किया जा रहा है. तो आइये जानते हैं कि आगामी 2022 चुनाव को लेकर कांग्रेस का नंबर गेम क्या है....
49 सीटों पर दूसरे नंबर पर थी कांग्रेस 2017 यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने 7 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं, 49 सीटों पर कांग्रेस दूसरे नंबर पर रही थी. लेकिन अब कांग्रेस ने दूसरे नंबर को बदल कर पहला नंबर करने की ठान ली है. मकसद साफ है कि पिछली बार जिन 49 सीटों पर कुछ वोट से उनके प्रत्याशी दूसरे नंबर पर रहे थे. अब उन्हीं 49 सीटों पर और ज्यादा मेहनत करनी है. जो नुकसान पिछली बार हुआ, उसकी भरपाई करने की कवायद भी रहेगी.