
UP में कोरोना पर लग रही लगाम! नए केस 4 हजार से कम, 10441 लोग हुए ठीक
Zee News
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि वर्तमान में कोरोना के 69,828 एक्टिव मामले हैं.
लखनऊ: यूपी में कोरोना का कहर अभी थमा नहीं है. हालांकि, प्रदेश में कोविड केसेज में लगातार कमी आ रही है. साथ ही रिकवर मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. यूपी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,957 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 10,441 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं, 163 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश में रिकवरी रेट बढ़कर 94.7 फीसदी हो गया है. इतने लोगों को लग चुकी वैक्सीन अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि वर्तमान में कोरोना के 69,828 एक्टिव मामले हैं. उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में 2,98,808 टेस्ट किए गए. अब तक कुल मिलाकर 4,73,62,430 टेस्ट किए जा चुके हैं. वहीं, प्रदेश में अब तक 1,31,80,187 लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज़ लगाई जा चुकी है. जबकि 35,63,047 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ भी लग चुकी है.More Related News