
UP में कोरोना पर लगती दिख रही लगाम, डेली केस 8000 से नीचे, 19669 लोग हुए ठीक
Zee News
प्रदेश में पिछले 24 घंटो में 7336 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 19669 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. हालांकि पिछले 24 घंटो में कोरोना से 282 लोगों की मृत्यु हुई है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश में पिछले 24 घंटो में 7336 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 19669 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. हालांकि पिछले 24 घंटो में कोरोना से 282 लोगों की मृत्यु हुई है. प्रदेश में रिकवरी रेट में भी लगातार सुधार हो रहा है. जहां रिकवरी दर अब 91.4% प्रतिशत हो गई है. वर्तमान में राज्य में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 123579 है. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि निगरानी समितियों ने पिछले एक सप्ताह में जो जो जांच किए हैं. उसमें पता चला है कि 28742 गांव में संक्रमण के केस मिले हैं. उन्होंने कहा कि 68% गांव में संक्रमण नहीं है.More Related News