
UP में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में आए 13685 केस, जानिए अपने जिले का हाल
Zee News
राजधानी लखनऊ की हालात सबसे चिंताजनक है जहां कोरोना के 3892 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 21 लोगों की जान चली गई.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है. पिछले 24 घंटे में उत्तरप्रदेश में कोरोना के 13685 नए मामले मामले सामने आए हैं. जबकि 72 लोगों की मौत हो गई. राजधानी लखनऊ की हालात सबसे चिंताजनक है जहां कोरोना के 3892 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 21 लोगों की जान चली गई. लखनऊ में जहां 23090 एक्टिव केस हैं वहीं, प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 81576 है. इन जिलों में सबसे खराब स्थिति कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों की सूची में राजधानी लखनऊ पहले नंबर पर है. जहां पिछले 24 घंटे में कुल 3892 केस, प्रयागराज में 1295 केस, कानपुर नगर में 716 केस, वाराणसी में 1417 केस सामने आए हैं. जबकि कोरोनो से पिछले 24 घंटे में लखनऊ में 21, प्रयागराज में 15, कानपुर नगर में 5 और वाराणसी में 1 की मौत हो गई.More Related News