
UP में कम हो रहा कोरोना का कहर! बीते 24 घंटे में 310 नए केस, 927 लोग हुए ठीक
Zee News
इस समय प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 6496 है.
लखनऊ: यूपी में कोरोना संक्रमण का कहर कम हो रहा है. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या के साथ ही मृत्यु दर में भी कमी आई है. वहीं, रिकवर हुए मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. यूपी अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 310 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 927 लोग हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए हैं. 24 घंटे में 50 लोगों की हुई मौत अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 50 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई. इस दौरान प्रदेश में पॉजिटिविट रेट 0.1 % रही. आपको बता दें कि इस समय प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 6496 है. प्रदेश में रिकवरी रेट 98.3 % है. पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 2,86,396 सैंपल्स की जांच की गई. वहीं, अब तक कुल 5,41,45,947 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है.More Related News