
UP में एक और जिले का बदलेगा नाम? योगी सरकार में मंत्री गुलाब देवी ने उठाई आवाज
Zee News
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में योगी सरकार बदलने के बाद कई जिलों के नाम बदलने का सिलसिला जारी है. इस बीच यूपी की मंत्री गुलाब देवी ने अपने गृह जनपद संभल का नाम बदलने की मांग की है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) की तरफ से कई जिलों के नाम बदले गए हैं. ये सिलसिला जारी है. फिरोजाबाद (Firozabad) का नाम चंद्रनगर (Chandranagar) रखने का प्रस्ताव जिला पंचायत से पास हो चुका है. इसके साथ ही योगी सरकार ने झांसी रेलवे स्टेशन का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई के नाम पर रखने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा है. इसी बीच एक और जिले का नाम बदलने की चर्चा शुरू हो गई है. योगी सरकार में राज्य मंत्री गुलाब देवी ने अपने गृह जनपद संभल का नाम बदलकर क्षत्रिय राजा पृथ्वीराज चौहान के नाम पर 'पृथ्वीराज नगर' किए जाने की मांग उठाई है. इससे पहले मायावती सरकार में भी संभल का नाम बदला जा चुका है. मायावती सरकार में संभल जिले का नाम बदलकर भीम नगर किया गया था, सरकारी दस्तावेजों में संभल जिले का नाम आज भी भीमनगर ही चला आ रहा है.More Related News