
UP में एंट्री करते ही भटका मुख्तार अंसारी का काफिला, गाड़ी के टकराने की भी खबर
Zee News
मुख्तार अंसारी का काफिला भटक गया. यमुना एक्सप्रेस वे से काफिला नीचे उतर गया था. बाद में यू टर्न लेकर काफिले को फिर से यमुना एक्सप्रेस वे पर लाया गया. इसके बाद वह सही राह पर बढ़ा.
नई दिल्लीः बाहुबली मुख्तार अंसारी पर इस वक्त देश की निगाहें टिकी हुई हैं वहीं इसके साथ ही कानपुर का बिकरू कांड भी याद किया जा रहा है. मंगलवार को दिन भर सोशल मीडिया पर यही मुद्दा छाया रहा और तमाम अटकलों के बीच शाम को बड़ी खबर आई. BREAKING NEWS:- बांदा जेल जाते समय मुख़्तार अंसारी का काफ़िला भटक गया. Yamuna Expressway से नीचे उतर गया था काफिला. हुआ यूं की यूपी में एंट्री करने के थोड़ी देर बाद मुख्तार अंसार को शिफ्ट करने के लिए चल रहा काफिला रास्ता भटक गया. हालांकि कुछ देर बाद काफिले ने सही राह पकड़ी और वह अब रास्ते पर है. यही नहीं इस काफिले की गाड़ी की एक और गाड़ी से टक्कर भी हो गई.More Related News