
UP में अब मिर्जापुर का नाम बदलने की तेज़ हुई आवाज़, मंत्री से लेकर आम जनता ने की ये मांग
Zee News
मिर्जापुर के रहने वालों का कहना है कि इस जिले का नाम लिखने में ही भ्रम पैदा होता है. लोगों का कहना है कि रियासती हुकूमत जहां मीरजापुर लिखती है. वहीं, केंद्र मिर्जापुर लिखता आ रहा है.
मिर्जापुर: योगी आदित्यनाथ के दौरे हुकूमत में अब तक उत्तर प्रदेश के कई जिलों को नाम बदले जा चुके हैं. इसी बीच मिर्जापुर जिले (Mirzapur Name Change) का नाम माता विंध्यवासिनी के नाम पर किए जाने की मांग उठने लगी है. ये मांग शहर के बड़े बड़े जिम्मेदार हस्तियों ने की है, उनमें मंत्री, प्रोफेसर समेत आम जनता भी शामलि हैं. उनका कहना है कि जिले के बाहर जाने पर मिर्जापुर को लोग नहीं जानते. उन्हें विंध्याचल धाम बताना पड़ता है. इसलिए मौजूदा नाम को बलद कर माता विंध्यवासिनी के नाम पर जिले का नाम रखा जाए. मिर्जापुर के रहने वालों का कहना है कि इस जिले का नाम लिखने में ही भ्रम पैदा होता है. लोगों का कहना है कि रियासती हुकूमत जहां मीरजापुर लिखती है. वहीं, केंद्र मिर्जापुर लिखता आ रहा है. प्रदेश में ही जिले के नाम को अधिकांश लोग नहीं जानते. उन्हें विंध्याचल धाम बताना पड़ता है, तो वह जिले को समझ पाते हैं.More Related News