
UP: मुजफ्फरनगर में नाबालिग से गैंगरेप, घटना का वीडियो बनाकर दी लीक करने की धमकी
Zee News
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया है. वारदात के दोनों आरोपी फरार हैं.
मुजफ्फरनगरः उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 16 वर्षीय लड़की से दो लोगों ने कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया और घटना का वीडियो भी बनाया. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने आरोपियों की पहचान शरीफ और तालिब हसन के रूप में की है. दोनों आरोपी फरार हैं.
वीडियो लीक करने की धमकी दी पीड़िता ने ककरोली थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में आरोप लगाया है कि दोनों आरोपी उसे सुनसान जगह ले गए और वहां उससे दुष्कर्म किया. आरोपियों ने इस घटना को मोबाइल फोन पर भी रिकॉर्ड कर लिया और मामले का खुलासा करने पर वीडियो लीक करने की धमकी दी.
More Related News