
UP: मीडिया कर्मियों के लिए अलग बनेंगे Corona Vaccination सेंटर, सीएम योगी ने दिए निर्देश
Zee News
यूपी (UP) में कोरोना से जूझ रहे मीडिया कर्मियों के लिए योगी सरकार ने बड़ी पहल की है. सरकार ने मीडिया कर्मियों को फ्रंट लाइन वर्कर का दर्जा देते हुए उन्हें वैक्सीनेशन में प्राथमिकता देने की घोषणा की है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने राज्य के मीडिया कर्मियों (Media Professional) के लिए बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि राज्य में मीडिया कर्मियों को वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) में प्राथमिकता दी जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को आदेश दिए कि मीडिया कर्मियों (Media Professional) के लिए अलग वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) सेंटर बनाए जाएं. अगर जरूरत हो तो उनके कार्य स्थलों पर जाकर भी निर्धारित मानकों का पालन करते हुए टीकाकरण किया जाए. मीडिया कर्मियों के साथ ही उनके 18 साल से उम्र के परिजनों का भी फ्री वैक्सीनेशन किया जाए.More Related News