
UP: माता-पिता ने Video Games खेलने से रोका तो नाबालिग ने कर लिया Suicide, शव बरामद
Zee News
Boy Suicide After Parents Asked Him Not To Play Video Games: नाबालिग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शुरुआती जांच में ये आत्महत्या का मामला लग रहा है.
गौतम बुद्ध नगर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) में एक सनसनीखेज वारदात हुई. यहां नाबालिग ने अपने माता-पिता की एक छोटी सी बात दिल से लगा ली और कथित रूप से खुदकुशी कर ली. वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. Noida: A 15 y/o boy has died allegedly by suicide after his parents asked him to stop playing video games बता दें कि आत्महत्या (Suicide) करने वाले नाबालिग लड़के की उम्र महज 15 साल थी. उसके माता-पिता ने उसे जरूरत से ज्यादा वीडियो गेम खेलने के लिए डांटा था. बस इतनी सी बात पर वो नाराज हो गया और अपनी जान देने जैसा बड़ा कदम उठा लिया. "He left his home in Sec 110 y'day & didn't return. Found his body near an under-construction building today. Body sent for postmortem," said ADCP (Crime) Elamaran G (01.04)More Related News