
UP ब्लॉक प्रमुख चुनाव: BJP-SP कार्यकर्ताओं में भिड़ंत, सीतापुर में फायरिंग; बुलंदशहर में लाठीचार्ज
Zee News
UP Block Pramukh Elections: उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनावों के लिए नामांकन के बीच अगल-अलग जिलों से झड़प और मारपीट की खबरें आ रही हैं. बुलंदशहर, सीतापुर, कन्नौज और अंबेडकरनगर समेत कई जिलों में सपा और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में झड़प की खबरें आई हैं.
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में आज ब्लॉक प्रमुख चुनावों (UP Block Pramukh Election) के लिए नामांकन किया जा रहा है. नामांकन दाखिल करने के दौरान कई जिलों से हिंसा और मारपीट की खबरें आ रही हैं. इस बीच हरदोई जिले से समाजवादी पार्टी (SP) ने एक वीडियो जारी कर बीजेपी और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सपा कार्यकर्ताओं का दावा है कि ये वीडियो यूपी के हरदोई जिले के सांडी ब्लॉक का है. आरोप है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सपा प्रत्याशी का नामांकन पर्चा फाड़ दिया. बुलंदशहर में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन को लेकर भाजपा के दो गुट आपस मे भिड़ गए. दोनों गुटों में जमकर हाथापाई हुई. मामले को शांत करने और लोगों को खदेड़ने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. बताया जा रहा है कि भाजपा के घोषित और अघोषित प्रत्याशियों में नामांकन को लेकर झगड़ा हुआ.More Related News