
UP: ब्राह्मण सम्मेलन में सतीश मिश्र का तीखा हमला, कहा- Ram और Ayodhya पर BJP की ठेकेदारी?
Zee News
BSP Brahmin Sammelan: सतीश मिश्र ने कहा कि बीजेपी और सपा ने ब्राह्मणों को छोड़ दिया, लेकिन मायावती ने ब्राह्मण समाज को नहीं छोड़ा. बीजेपी में ब्राह्मण समाज के लोगों को झोला और गुलदस्ता उठाने के लिए मंत्री बनाया गया है.
अयोध्या: यूपी विधान सभा चुनाव 2021 से पहले ब्राह्मणों को अपने पाले में लाने के लिए बीएसपी ब्राह्मण सम्मेलन कर रही है. अयोध्या में आज (शुक्रवार को) बीएसपी के ब्राह्मण सम्मेलन की शुरुआत हुई. बीएसपी के महासचिव सतीश मिश्र ने ब्राह्मण सम्मेलन से पहले हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि के दर्शन किए. 29 जुलाई तक यूपी में ब्राह्मण सम्मेलन चलेगा. सतीश मिश्र ने कहा कि क्या राम और अयोध्या पर बीजेपी की ठेकेदारी हो गई है? क्या हमें बीजेपी से परमिशन लेकर दर्शन करने जाना होगा? सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में शुरुआत हुई. पिछले 30 साल में जमा किए पैसे का हिसाब दें, जो इन्होंने अयोध्या के नाम पर लाखों-करोड़ों रुपये इकट्ठा किए हैं. हर जगह से इन्होंने चंदा लिया. अब फिर चंदा मांग रहे हैं. भगवान राम के लिए आप झोला लेकर घूम रहे हैं.More Related News