
UP: बेटी को घर से निकाला तो बदल दी देश की सियासत, बन गई सबसे बड़े सूबे की CM
Zee News
सबसे ज्यादा आबादी वाले इस राज्य की राजनीति जितनी अलग, अहम और असरदार है उतनी ही उलझी, मजेदार और हैरत भरी रही है उन नेताओं की कहानी जिसने हमेशा हमेशा के लिए इस राज्य की सूरत बदलकर रख दी.
नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव की तपिश अब बढ़ने लगी है. सियासत की गर्मी अब देश के कई नेताओं के माथे पर सिकन लाने लगी है. यूं तो देश में हर साल किसी न किसी कोने में चुनाव होते हैं, लेकिन जब बात यूपी की होती है तो कहानियां कुछ और ही अंदाज में नजर आती हैं. क्योंकि इस सूबे की सियासत दिल्ली की कुर्सी की सबसे मजबूत कील रही है.
सबसे ज्यादा आबादी वाले इस राज्य की राजनीति जितनी अलग, अहम और असरदार है उतनी ही उलझी, मजेदार और हैरत भरी रही है उन नेताओं की कहानी जिसने हमेशा हमेशा के लिए इस राज्य की सूरत बदलकर रख दी. आज इस सीरीज में बात उस महिला नेता की जिसने 21 साल की उम्र में देश के सबसे बड़े नेता की सार्वजनिक मंच से बोलती बंद कर दी थी. जिसे उसके पिता ने घर से बाहर निकाल दिया था. जिसके बारे में पूर्व पीएम नरसिंह राव का कहना था कि वह भारत के लोकतंत्र का सबसे बड़ी चमत्कार है. ये कहानी है देश की सबसे बड़ी दलित नेता मायावती की.