
UP: फिर उठी देवबंद का नाम बदलकर देववृंद किए जाने की आवाज़, जानिए इस तबदीली की वजह
Zee News
इससे पहले 2017 में बीजेपी विधायक बृजेश सिंह ने भी ऐसी ही मांग की थी. उन्होंने कहा कि रंखंडी जाखवाला और जडोदा पांडा जैसे कमाम देवबंद के हिंदू देव मालाई रिवायतों के साथ तारीखी रिश्तों की गवाही देते हैं.
लखनऊ: अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ और मैनपुरी का नाम मयन नगर करने के मुतालबे के बाद, राइट विंग कार्यकर्ताओं ने अब देवबंद का नाम बदलने की मांग की है, जहां एक मश्हूर इस्लामिक मदरसा है. बजरंग दल की पश्चिमी उत्तर प्रदेश यूनिट ने इस इस सिलसिले में यूपी के शहरी विकास मंत्री आशुतोष टंडन को खत लिखा है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बजरंग दल के कोऑर्डिनेटर विकास त्यागी ने कहा कि देवबंद की पहचान पहले माता बाला सुंदरी देवी मंदिर से हुई थी, ना कि इस्लामिक मदरसा से. त्यागी ने कहा, 'महाभारत के दौरान, पांडवों ने यहां जलावतन में अपने कई साल बिताए थे. यूपी सरकार मुगल महत्व के नामों को हटा रही है और देवबंद को अब देववृंद के नाम से जाना जाना चाहिए.'More Related News