
UP: प्रशासन ने हटाया कोरोना माता मंदिर, देखिए किस तरह रस्मो रिवाज से हो रही थी पूजा
Zee News
पुलिस ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले के शुकुलापुर गांव में तीन दिन पहले "कोरोना माता" मंदिर बना था और सैकड़ों गांवों ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूजा-अर्चना शुरू कर दी थी.
प्रतापगढ़: जिला प्रशासन ने प्रतापगढ़ जिले के संगीपुर थाना इलाके के जूही शुकुलापुर गांव में बने एक कोरोना माता मंदिर (Corona Mata Mandir) को तोड़ दिया है. "कोरोना माता" मंदिर तामीर को लेकर भी जांच का हुक्म दिए गए हैं. प्रयागराज रेंज के पुलिस महानिरीक्षक केपी सिंह के मुताबिक, अंधविश्वासी गतिविधियों से बचाने के लिए पुलिस प्रशासन ने गांव से "कोरोना माता" मंदिर को हटा दिया है. उन्होंने कहा कि पुलिस दल भी कोरोना के बारे में जनता में जागरूकता पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं, उनका दावा है कि यह एक खतरनाक वायरस है और उन्हें इस तरह की अंधविश्वासी चीजों में खुद को शामिल नहीं करना चाहिए.More Related News