
UP पुलिस ने ट्विटर इंडिया के हेड को थाने में किया तलब, ख़िलाफ़वर्ज़ी पर होगी ये बड़ी कार्रवाई
Zee News
ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने ट्विटर इंडिया के हेड मनीष महेश्वरी को 24 जून को लोनी बॉर्डर थाने में पेश होने के लिए कहा है.
ग़ाज़ियाबाद: यूपी के ग़ाज़ियाबाद जिले में बुजुर्ग के साथ मारपीट के वायरल वीडियो मामले में यूपी पुलिस ने ट्विटर (Twitter) को दोबारा नोटिस भेजकर इंडिया में उसके हेड को पुलिस स्टेशन में पेश होने को कहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, ग़ाज़ियाबाद पुलिस ने ट्विटर इंडिया के हेड मनीष महेश्वरी को 24 जून को लोनी बॉर्डर थाने में पेश होने के लिए कहा है. इसके अलावा ट्विटर इंडिया के रेजिडेंट ग्रीवांस ऑफिसर धर्मेंद्र चतुर को भी 24 तारीख को पेश होने के लिए कहा गया है. नोटिस में कहा गया है कि ट्वीट में जो भी सरगर्मी हो रही है उसके लिए आप जिम्मेदार हैं. आप हिदायत देने के बाद भी ट्वीट्स को नहीं हटा पाए. भारतीय कानून पर अमल करना ज़रूरी है.More Related News