
UP पुलिस को मिले 14 नए IPS: यूपी कैडर के 2018-19 बैच के ट्रेनी अफसरों को मिली पहली पोस्टिंग, देखें लिस्ट
Zee News
यूपी कैडर के 2018-19 बैच के 14 IPS अफसरों की पहली पोस्टिंग है. बीते 6 महीने से इन अफसरों की ट्रेनिंग अलग-अलग जिलों में चल रही थी.
विशाल सिंह/लखनऊ: उत्तर प्रदेश के गृह विभाग ने जिलों में तैनात ट्रेनी IPS अफसरों को नए जिलों में तैनाती दी. यूपी कैडर के 2018-19 बैच के 14 IPS अफसरों की पहली पोस्टिंग है. बीते 6 महीने से इन अफसरों की ट्रेनिंग अलग-अलग जिलों में चल रही थी. इन IPS अफसरों को थाना अध्यक्ष, सीओ, अपर पुलिस अधीक्षक की ट्रेनिंग दी जाएगी. इन जिलों में संभालेंगे कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी 2018-19 बैच के 14 IPS अफसरों को अलग-अलग जिलों में तैनाती मिली है. नीचे देखें पूरी लिस्टMore Related News