
UP पंचायत चुनाव से पहले बड़ा फेरबदल, 24 घंटे के अंदर 66 पुलिस अफसरों के तबादले
Zee News
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले हो रहे हैं. 24 घंटे के अंदर 66 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है.
लखनऊ: यूपी में पंचायत चुनाव से पहले तबादलों का दौर लगातार जारी है. योगी सरकार ने 24 के घंटे के अंदर कुल 66 पुलिस अफसरों के तबादले कर दिए. जहां रविवार देर रात 10 अपर पुलिस अधीक्षकों (ASP) के ट्रांसफर किए. वहीं, सोमवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 56 पुलिस उपाधीक्षकों (DSP) के ट्रांसफर कर दिए हैं. जिसकी सूची भी जारी कर दी गई है. इन पुलिस उपाधीक्षकों (डीएसपी) के हुए तबादले जारी ट्रांसफर लिस्ट के मुताबिक विक्रमजीत को डीएसपी बलिया बनाया गया है. इसके साथ उमाशंकर उत्तम को डीएसपी मऊ, राकेश कुमार सिंह डीएसपी मुजफ्फरनगर, बृजमोहन गिरी डीएसपी आगरा तथा अशोक कुमार सिंह डीएसपी भदोही के पद पर तैनात किया गया है. ट्रांसफर की लिस्ट नीचे दी गई है.More Related News