
UP पंचायत चुनाव: शाम को वोट मांगने घर से निकला था BDC उम्मीदवार, सुबह खेत में पड़ा मिला शव
Zee News
राकेश बुधवार शाम को राकेश वोट मांगने घर से बाहर निकले थे. लेकिन देर रात तक वो वापस नहीं आए.
मैनपुरी: यूपी में पंचायत चुनाव का आगाज होते ही खूनी संघर्ष शुरू हो गया है. दरअसल, मैनपुरी में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक BDC प्रत्याशी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच-पड़ताल शुर कर दी. बता दें कि मैनपुरी में दूसरे चरण में यानी 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है. क्या है मामला? मामला कोतवाली क्षेत्र के ललूपुर गांव का है. यहां रहने वाले राकेश कुमार (60 साल) बीडीसी पद के उम्मीदवार थे. बुधवार शाम को राकेश वोट मांगने घर से बाहर निकले थे. लेकिन देर रात तक वो वापस नहीं आए. जिसके बाद परिजनों ने गांव में उनकी तलाश की लेकिन उनका पता नहीं चल सका. वहीं, गुरुवार सुबह गांव के ही एक खेत में खून से लथपथ उनका शव पड़ा मिला.More Related News