
UP पंचायत चुनाव में दिलचस्प मुकाबला, एक-दूसरे के सामने उतरीं देवरानी-जेठानी
Zee News
दोनों ही महिलाएं काकोरी विकासखंड की बडांगांव पंचायत से चुनाव लड़ रही हैं.
लखनऊ: राजनीति एक ऐसी चीज है, जो अपनों को भी खिलाफ कर देती है. सत्ता की कुर्सी पाने के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं. ऐसा ही नजारा उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में भी देखने को मिल रहा है. यहां गांव की सरकार चलाने के लिए एक ही परिवार के ही लोग एक दूसरे के चुनौती दे रहे हैं. दरअसल, लखनऊ में एक ही परिवार की दो बहुएं (देवरानी- जेठानी) चुनावी मैदान में अपना दम-खम दिखाने एक-दूसरे के सामने पूरी तैयारी से उतर चुकी हैं. पूरी जिम्मेदारी से निभाएंगी प्रधान का फर्ज दोनों ही महिलाएं काकोरी विकासखंड की बडांगांव पंचायत से चुनाव लड़ रही हैं. दोनों ही एजुकेटेड हैं. दोनों प्रत्याशियों का कहना है कि अभी तक घर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. अब पंचायत को संभालने का मौका मिल रहा है. उन्होंने कहा कि अगर प्रधान बनते हैं तो पंचायत की जिम्मेदारी भी अच्छे से निभाएंगे ताकि गांव के सभी परिवार स्वस्थ और शिक्षित हो सकें. साथ ही साथ आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनें. इसी तरह मलिहाबाद की भतोईया, गोसवा, सहिलामऊ,बडीगढी जैसे कई ग्राम पंचायतों में घर का काम-काज, चूल्हा-चौका करने वाली महिलाएं अब पंचायत की जिम्मेदारी संभालने के लिये कमर कस चुकी हैं.More Related News