![UP पंचायत चुनाव में दिलचस्प मुकाबला, एक-दूसरे के सामने उतरीं देवरानी-जेठानी](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/12/804098-up-panchayat-chunav.jpg)
UP पंचायत चुनाव में दिलचस्प मुकाबला, एक-दूसरे के सामने उतरीं देवरानी-जेठानी
Zee News
दोनों ही महिलाएं काकोरी विकासखंड की बडांगांव पंचायत से चुनाव लड़ रही हैं.
लखनऊ: राजनीति एक ऐसी चीज है, जो अपनों को भी खिलाफ कर देती है. सत्ता की कुर्सी पाने के लिए कुछ भी कर गुजरते हैं. ऐसा ही नजारा उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में भी देखने को मिल रहा है. यहां गांव की सरकार चलाने के लिए एक ही परिवार के ही लोग एक दूसरे के चुनौती दे रहे हैं. दरअसल, लखनऊ में एक ही परिवार की दो बहुएं (देवरानी- जेठानी) चुनावी मैदान में अपना दम-खम दिखाने एक-दूसरे के सामने पूरी तैयारी से उतर चुकी हैं. पूरी जिम्मेदारी से निभाएंगी प्रधान का फर्ज दोनों ही महिलाएं काकोरी विकासखंड की बडांगांव पंचायत से चुनाव लड़ रही हैं. दोनों ही एजुकेटेड हैं. दोनों प्रत्याशियों का कहना है कि अभी तक घर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. अब पंचायत को संभालने का मौका मिल रहा है. उन्होंने कहा कि अगर प्रधान बनते हैं तो पंचायत की जिम्मेदारी भी अच्छे से निभाएंगे ताकि गांव के सभी परिवार स्वस्थ और शिक्षित हो सकें. साथ ही साथ आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनें. इसी तरह मलिहाबाद की भतोईया, गोसवा, सहिलामऊ,बडीगढी जैसे कई ग्राम पंचायतों में घर का काम-काज, चूल्हा-चौका करने वाली महिलाएं अब पंचायत की जिम्मेदारी संभालने के लिये कमर कस चुकी हैं.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.