
UP पंचायत चुनाव ड्यूटी में कोरोना से हुई मौत, तो कर्मचारी के परिजनों को योगी सरकार देगी आर्थिक मदद
Zee News
यूपी पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना से मृत कर्मचारियों को आर्थिक मदद दी जाएगी.
लखनऊ: यूपी पंचायत चुनाव संपन्न हो गए हैं. आज तीसरे दिन भी कई जगहों पर मतगणना हुई. इस बीच मंगलवार को योगी सरकार ने ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को लेकर बड़ा फैसला किया है. जिसके तहत यूपी पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना से मृत कर्मचारियों को आर्थिक मदद दी जाएगी. योगी सरकार ने अनुग्रह राशि देने की शर्तों में संशोधन किया है. साथ ही सभी जिलाधिकारियों को मृत कर्मियों की अनुग्रह राशि का प्रस्ताव बनाकर राज्य निर्वाचन आयोग को भेजने का निर्देश जारी किया है. 6 अप्रैल को भी जारी हुआ था शासनादेश गौरतलब है कि अभी तक चुनाव ड्यूटी में अनुग्रह राशि देने के प्रावधान में कोरोना संक्रमण से मौत शामिल नहीं थी. पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार ने 6 अप्रैल 2021 को जारी किए गए शासनादेश में संशोधन किया है. 6 अप्रैल के शासनादेश में चुनाव ड्यूटी के दौरान किसी असामायिक दुर्घटना जैसे आतकंवादी हिंसा/असामाजिक तत्वों द्वारा हत्या, रोड माइंस, बम विस्फोट, हथियारों से आक्रमण आदि की दशा में मृत्यु होने पर ही सरकारी कर्मचारियों के परिजनों को अनुग्रह राशि दिया जाना शामिल था.More Related News