
UP: दूल्हा पक्ष के लोगों ने Wedding में की ऐसी हरकत, दुल्हन बोली- मैं इससे कैसे शादी करूं?
Zee News
शादी (Wedding) के जश्न के दौरान फायरिंग (Firing) करना दूल्हे और उसके साथ आए मेहमानों के लिए भारी पड़ गया. फायरिंग के कारण दुल्हन का चाचा घायल हो गया और दुल्हन ने भी शादी करने से इनकार कर दिया.
मेरठ: भारतीय शादियां (Indian Wedding) खासी रोचक होती हैं. शादी की रस्में, तड़क-भड़क, हंगामे, अक्सर होने वाले झगड़े, जश्न में चलती गोलियां आदि के कारण ये खासी चर्चा में रहती हैं. हाल ही में ऐसी ही घटना उत्तर प्रदेश (UP) के मेरठ (Meerut) में हो रही एक शादी में हुई. यहां दूल्हे के साथ आए बारातियों ने ऐसी हरकत की कि दुल्हन (Bride) ने शादी करने से ही इनकार कर दिया. इतना ही नहीं मामले में एफआईआर भी दर्ज की गई है. आईएएनएस की एक रिपोर्ट के अनुसार, मेरठ की इस शादी में दूल्हा पक्ष के मेहमानों ने शादी के दौरान फायरिंग (Firing) कर दी. इसमें 22 वर्षीय दुल्हन इरम के चाचा घायल हो गए. इसके चलते इरम ने दूल्हे (Groom) शहजाद के साथ शादी करने से मना कर दिया. इरम ने कहा, 'मैं उससे कैसे शादी कर सकती हूं? यदि उनका परिवार मेरे पूरे परिवार के सामने इस तरह का व्यवहार कर रहा है, तो जब वे मैं अकेले उनके घर पर रहूंगी तो वे मेरे साथ कैसा व्यवहार करेंगे?'More Related News