
UP: डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही, सर्जरी के दौरान महिला के पेट में छोड़ दिया कपड़ा
Zee News
महिला के पति ने बताया कि बच्ची के जन्म के बाद से ही उनकी पत्नी को लगातार पेट दर्द की शिकायत रहती थी. उन्होंने कई प्राइवेट डॉक्टरों से इलाज करवाया लेकिन वो ठीक नहीं हुईं.
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के एक अस्पताल के डॉक्टरों पर कथित रूप से आरोप है कि उन्होंने एक प्रेग्नेंट महिला का सिजेरियन ऑपरेशन करते समय उसके पेट में कपड़ा छोड़ दिया जिसकी वजह से अब महिला की हालत गंभीर है और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है. गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने इसी साल 6 जनवरी को महिला का ऑपरेशन किया था. महिला को गंभीर हालत में किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.More Related News