
UP: जनसंख्या नीति जारी होने के एक दिन बाद ही महिला ने 4 बच्चों को दिया जन्म, ऑपरेशन रहा सफल
Zee News
बीते 12 जुलाई को महिला को लेबर पेन के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद डॉक्टरों की टीम ने महिला को इलाज शुरू किया था.
गाज़ियाबाद: उत्तर प्रदेश में नई जनसंख्या नीति जारी होने के एक दिन बाद ही गाज़ियाबाद के एक निजी अस्पताल में एक महिला ने एक साथ 4 बच्चों को जन्म दिया है. डॉक्टर के मुताबिक, बच्चों का जन्म IVF (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन) तकनीक से हुआ है. जच्चा-बच्चा दोनों सेहतयाब हैं. ये मामला गाज़ियाबाद के नेहरुनगर में मौजूद यशोदा हॉस्पिटल का है. डॉक्टर शशि अरोरा और डॉक्टर सचिन दुबे की हिदायत के मुताबिक, महिला का कामयाब ऑपरेशन हुआ. दोनों डॉक्टरों का दावा है कि हॉस्पिटल का यह ऐसा पहला केस है. अब जच्चा और उनके चारों बच्चे महफूज़ हैं.More Related News