
UP: छेड़खानी का विरोध करने पर महिला से बर्बरता, पिटाई के बाद आंखों और भौहों को गर्म चाकू से जलाया
Zee News
उत्तर प्रदेश (UP) के ललितपुर (Lalitpur) जिले में छेड़खानी का विरोध करने पर महिला के साथ दबंगों ने जमकर मारपीट करते हुए बर्बरता की. पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (UP) के ललितपुर (Lalitpur) जिले में छेड़खानी का विरोध करने पर महिला के साथ दबंगों ने जमकर मारपीट करते हुए बर्बरता की. आरोपियों ने महिला को बंधक बनाकर मारपीट करते हुए लाइटर से चाकू को गर्म किया और फिर उसकी आंखों (Eyes) और आंखों की भौहों को जला दिया. गम्भीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के 3 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस ने अब तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की है. घटना ललितपुर जिले के धमना गांव की है.More Related News