
UP: गांव में नव विवाहितों के लिए Plantation हुआ अनिवार्य, जानें कहां हुई यह अनोखी पहल
Zee News
यूपी (UP) के एक गांव के लोगों ने प्रकृति को बचाने की अनोखी पहल की है. वहां पर अब सभी विवाहित जोड़ों को एक पौधा लगाना अनिवार्य कर दिया गया है.
कौशांबी (उप्र): दुनियाभर में बिगड़ते पर्यावरण के बीच यूपी (UP) के एक गांव के लोगों ने प्रकृति को बचाने की अनोखी पहल की है. गांव के निवासियों ने आपसी सहमति से तय किया है कि अब सभी विवाहित जोड़ों (Couple) को एक पेड़ लगाना (Plantation) अनिवार्य होगा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कौशांबी (Kaushambi) जिले के ग्राम अमनी लोकीपुर के निवासियों ने संकल्प लिया है कि गांव के प्रत्येक नवविवाहित जोड़े को एक फलदार पेड़ का पौधा लगाकर ही अपने घर में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी . साथ ही, इसे अपने पहले बच्चे के रूप में पालने का संकल्प लेना होगा.More Related News