
UP के सियासी रण में समजावादी पार्टी के साथ उतरेगी NCP! पार्टी महासचिव ने कही बड़ी बात
Zee News
नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के राष्ट्रीय महासचिव केके शर्मा ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए बताया कि महाराष्ट्र की तरह यहां भी हम मुख्य विपक्षी दलों के साथ जाएंगे और समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर भाजपा को हराएंगे.
नई दिल्ली: अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियों ने अपना पूरा दमखम राज्य में झोंका हुआ है. अब खबर आ रही है कि उत्तर प्रदेश के सियासी रण में अब शरद पवार की पार्टी नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) भी अपनी किस्मत आजमाएगी. उससे भी बड़ी बात यह है कि एनसीपी समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के राष्ट्रीय महासचिव केके शर्मा ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए बताया कि महाराष्ट्र की तरह यहां भी हम मुख्य विपक्षी दलों के साथ जाएंगे और समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर भाजपा को हराएंगे. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि जो भी पार्टियां एक जैसी विचार धारा के होंगी उनके साथ हम गठबंधन करेंगे. उन्होंने यह भी बताया कि यह लड़ाई कई मुद्दों पर लड़ी जाएगी.More Related News