
UP के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने लिखी स्वास्थ्य विभाग को चिट्ठी, लखनऊ में स्वास्थ्य व्यवस्था पर उठाए गंभीर सवाल
Zee News
उत्तर प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) और प्रमुख सचिव (चिकित्सा शिक्षा) को चिट्ठी लिखकर लखनऊ में स्वास्थ्य सेवाओं की हालात पर चिंता जताई है.
लखनऊ: कई राज्यों में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी हालात खराब होते जा रहे हैं. इस बीच यूपी के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) और प्रमुख सचिव (चिकित्सा शिक्षा) को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने लखनऊ में स्वास्थ्य सेवाओं की हालात पर चिंता जताते हुए कहा है कि अस्पतालों में बेड नहीं है और लोगों को समय पर एंबुलेंस नहीं मिल रही है. ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने चिट्ठी में लिखा है, 'लखनऊ में कोरोना मरीजों की जांच रिपोर्ट मिलने में 4 से 7 दिनों का समय लग रहा है. एंबुलेंस भी मरीजों को समय से नहीं मिल पा रीह है और फोन पर बुलाने पर 5 से 6 घंटे में एंबुलेंस पहुंच रही है.' उन्होंने आगे लिखा, 'सीएमओ से भर्ती की स्लिप मिलने में दो-दो दिनों का समय लग रहा है.'More Related News