
UP की सियासत में पहली बार दिखी ऐसी तस्वीर, 'रावण' ने राजभर के पैर छूकर लिए आशीर्वाद
Zee News
'लैला-छैला' और 'चेला' की मुलाकात यानी असदुद्दीन ओवैसी, ओमप्रकाश राजभर और चंद्रशेखर की मुलाकात ने यूपी की सियासत में हर किसी को हैरान कर दिया.
नई दिल्ली: लखनऊ के पांच सितारा होटल (5 Star Hotel) में 27 अगस्त की दोपहर घंटे भर चली एक मुलाकात ने यूपी की चुनावी सियासत पर नजर रखने वालों को चौंका दिया. इस मुलाकात उन तीन सियासी चेहरों के बीच थी, जो 2022 में यूपी के चुनावी दंगल में बड़े उलटफेर का ख्वाब देख रहे हैं. AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के ओमप्रकाश राजभर और भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर.. इन तीनों की मुलाकात में गूंज रहा हंसी ठट्ठा यूपी के सियासी गलियारे में यकीनन खलबली मचा गया होगा. उसे सुनकर समाजवादी बबुआ की नींद उड़ रही होगी और बीएसपी वाली बुआ का चैन छीन रहा होगा.More Related News