
UP: उन्नाव का मियागंज अब होगा मायागंज, DM ने हुकूमत को भेजा प्रस्ताव
Zee News
उत्तर प्रदेश में जिलों और ग्राम पंचायतों के नाम बदलने के कई प्रपोजल सामने आए हैं. हाल ही में अलीगढ़ जिला पंचायत ने जिले का नाम बदलकर 'हरि नगर' करने का प्रपोजल पास किया था.
उन्नाव: उन्नाव जिले की मियागंज ग्राम पंचायत का नाम बदलकर मायागंज रखने के प्रपोजल को पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव के पास भेजा गया है. डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट रविंद्र कुमार ने गुरुवार को बताया कि उन्होंने जिले की मियागंज ग्राम पंचायत का नाम बदलने के ग्राम पंचायत के प्रपोजल को आगे की कार्रवाई के लिए पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव के पास भेजा है. इस पर आखिरी फैसला हुकूमत को ही लेना है.More Related News