
UP: अमरोहा में जयमाला के दौरान हुई मारपीट, दूल्हे ने शादी से किया इनकार
Zee News
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गजरौला (Gajraula) में शादी समारोह (Marriage Ceremony) के दौरान हुई मारपीट की घटना में 15 लोग घायल हो गए, जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया है.
अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा (Amroha) में शादी समारोह के दौरान मारपीट की घटना के बाद दूल्हे ने शादी (Marriage) से इनकार कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया. घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है. मामले में दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए, रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है. लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, अमरोहा जिले के गजरौला (Gajraula) के बसंत विहार इलाके में मुरादाबाद के मझोला से रविवार को एक बारात आई थी. लड़की वालों का आरोप है कि जयमाला के दौरान लड़के वालों ने दहेज में एक लाख नकद और बुलेट की मांग की. लड़की वालों का कहना है कि दहेज को लेकर शादी से इनकार करने के बाद बवाल शुरू हुआ और शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई.More Related News