![UP: अमरोहा में जयमाला के दौरान हुई मारपीट, दूल्हे ने शादी से किया इनकार](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/14/846701-marriage-9486.jpg)
UP: अमरोहा में जयमाला के दौरान हुई मारपीट, दूल्हे ने शादी से किया इनकार
Zee News
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के गजरौला (Gajraula) में शादी समारोह (Marriage Ceremony) के दौरान हुई मारपीट की घटना में 15 लोग घायल हो गए, जिन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया है.
अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा (Amroha) में शादी समारोह के दौरान मारपीट की घटना के बाद दूल्हे ने शादी (Marriage) से इनकार कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत कराया. घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया है. मामले में दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए, रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है. लाइव हिंदुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, अमरोहा जिले के गजरौला (Gajraula) के बसंत विहार इलाके में मुरादाबाद के मझोला से रविवार को एक बारात आई थी. लड़की वालों का आरोप है कि जयमाला के दौरान लड़के वालों ने दहेज में एक लाख नकद और बुलेट की मांग की. लड़की वालों का कहना है कि दहेज को लेकर शादी से इनकार करने के बाद बवाल शुरू हुआ और शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई.![](/newspic/picid-1269750-20250211080712.jpg)
पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस पहुंचे हैं. यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनका गले लगाकर स्वागत किया. फ्रांस आए पीएम मोदी एआई शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के अतिरिक्त मैक्रों के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की चर्चा करेंगे. इसके अलावा भारत-फ्रांस सीईओ मंच को संबोधित करेंगे.
![](/newspic/picid-1269750-20250210134438.jpg)
Aero India: राजनाथ बोले- मोटर की तरह है रक्षा क्षेत्र, ये अर्थव्यवस्था के विकास इंजन को दे रहा शक्ति
कर्नाटक के बेंगलुरु में येलहंका एयरफोर्स स्टेशन पर सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एयरो इंडिया के 15वें संस्करण का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण और अग्रणी प्रौद्योगिकियों का संगम 'एयरो इंडिया-2025' आज की अनिश्चितताओं से निपटने के लिए आपसी सम्मान, आपसी हित और आपसी लाभ के आधार पर समान विचारधारा वाले देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.