
UP: अब वीकेंड पर भी खुलेंगे Banke Bihari Temple के कपाट, आसानी से होंगे ठाकुरजी के दर्शन
Zee News
उत्तर प्रदेश सरकार के वीकेंड पर भी मंदिर खोलने के आदेश मिलते ही मथुरा में स्थित बांके बिहारी मंदिर और द्वारिकाधीश मंदिर के कपाट हफ्ते के सातों दिन भक्तों के लिए खोलने का निश्चय किया गया है.
मथुरा: उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) के वीकेंड में भी मंदिर खोले जाने के निर्देश के बाद मथुरा के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) और द्वारिकाधीश मंदिर (Shri Dwarkadheesh Mandir) के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं. हफ्ते के सातों दिन मंदिर खुलने से श्रद्धालुओं में खुशी की लहर दौड़ गई है. बांके बिहारी मंदिर के प्रबंधक मुनीश शर्मा और उमेश सारस्वत ने बताया कि, 'प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर शनिवार से सभी श्रद्धालुओं के लिए मंदिर खोला जा रहा है. स्थानीय एवं बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों ने पूर्ववत ठाकुरजी के दर्शन के लिए आना प्रारंभ कर दिया है.' इसी प्रकार, मथुरा के द्वारकाधीश और श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर स्थित सभी मंदिरों को भी शनिवार से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया. अब श्रद्धालु पहले के समान ही रोजाना ठाकुरजी के दर्शन करने में सक्षम हो गए हैं.More Related News