
Unlock Delhi: दिल्ली में आज सुबह पहले जैसी रौनक, जानिए ऐहतियात के साथ क्या खुला और क्या बंद
Zee News
भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की रफ्तार लगातार कम हो रही है. दिल्ली में भी कोरोना के नए मामलों में बड़ी गिरावट आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक देश में अभी कुल 10,26,159 एक्टिव केस हैं.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की रफ्तार लगातार कम हो रही है. दिल्ली में भी कोरोना के नए मामलों में बड़ी गिरावट आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक देश में अभी कुल 10,26,159 एक्टिव केस हैं. दिल्ली में लगातार 3 हफ्तों से कोविड के मामलों और मौतों में गिरावट के बाद, लॉकडाउन (Lockdown) में लगातार ढील दी जा रही है. इस कड़ी में आज से दिल्ली के सभी हाट-बाजार और दुकानें खुल गई हैं. कोरोना की दूसरी लहर (Second wave Covid-19) के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने तेजी से बढ़े संक्रमण के मामलों को रोकने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने मई में लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों को लागू किया था.More Related News