
Unlock: दिल्ली-महाराष्ट्र समेत इन राज्यों में अनलॉक, जानें किसे मिली छूट और क्या रहेगा बंद
Zee News
States Unlocking from 14 June: देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस (Coronavirus) हालातों में सुधार को देखते हुए अनलॉक की प्रक्रिया चल रही है और धीरे-धीरे लॉकडाउन में छूट दी जा रही है.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus in India) का कहर काफी हद तक काबू में आ गया है और नए मामलों में लगातार कमी आ रही है. हालातों में सुधार को देखते हुए देश के कई राज्यों में अनलॉक की प्रक्रिया चल रही है और धीरे-धीरे लॉकडाउन में छूट दी जा रही है. दिल्ली और महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में आज (14 जून) से कई गतिविधियों को खोलने की इजाजत दी गई है. तो चलिए आपको बताते हैं कि आज से कहां क्या खुला है और क्या बंद रहेगा. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज (14 जून) से अनलॉक (Unlock in Delhi) की तीसरा चरण शुरू हो रहा है और अरविंद केजरीवाल सरकार ने लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील दी है. इसके तहत दिल्ली में अब मॉल, बाजार और रेस्टोरेंट फिर से खुल सकेंगे. हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा. वहीं स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान अभी भी बंद रहेंगे. राजधानी में आज से सभी सैलून खोलने की इजाजत दे दी गई है, हालांकि बाल काटने वालों को हाथ में ग्लव्स, फेस मास्क और अन्य आवश्यक सावधानियां बरतनी होंगी. वहीं अभी स्पा खोलने की मंजूरी सरकार की ओर से नहीं दी गई है.More Related News