
United States: मां ने 11 साल की बेटी के पेट में भोंक दी कैंची, महीनों तक रखा बंद; गिरफ्तार
Zee News
Mother Stabbed Stepdaughter With Scissor: बच्ची ने बताया कि उसकी सौतेली मां उसे बहुत मारती हैं. एक बार तो मां ने कैंची से उसका हाथ काटने की कोशिश की. फिर पेट में कैंची मार दी.
आयोवा: अमेरिका (US) के आयोवा (Iowa) से सौतेली मां के मासूम बच्ची पर अत्याचार का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक सौतेली मां ने महीनों तक मासूम को कमरे में बंद रखा और अलग-अलग तरीके से टॉर्चर (Mother Stabbed Stepdaughter With Scissor) किया. मामले के खुलासे के बाद इलाके में रहने वाले लोग हैरान हैं. टेलीग्राम हेराल्ड में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी महिला जेसी मेयर को मंगलवार को गिरफ्तार किया. महिला ने कथित रूप से अपनी बेटी के पेट में कैंची भोंककर उसे घायल (Mother Attack On Stepdaughter With Scissor) कर दिया. इसके बाद वो बच्ची को कमरे में बंद करके ऑफिस चली गई.More Related News