
UNGA में इमरान खान ने फिर अलापा कश्मीर राग, भारत ने सुनाई खरी-खरी, कही ये बातें
Zee News
स्नेहा ने आगे कहा कि दुनियाभर में माना जाता है कि पाकिस्तान आतंकवादियों का खुले तौर पर समर्थन करता है और उन्हें हथियार मुहैया करवाता है.
नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने एक बार कश्मीर राग अलापते हुए UNGA में कहा है कि पाकिस्तान भारत के साथ अम्न चाहता है. दक्षिण एशिया में शांति जम्मू-कश्मीर विवाद के हल पर निर्भर करती है. खान ने कहा, 'पाकिस्तान के साथ सार्थक जुड़ाव बनाने के लिए अनुकूल माहौल बनाने की जिम्मेदारी पूरी तरह से भारत पर निर्भर करती है.' पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के इस बयान के बाद संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत की प्रथम सचिव स्नेहा दुबे (Sneha Dubey) ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के आंतरिक मामलों को दुनिया के मंच पर लाने और झूठ फैलाकर प्रतिष्ठित मंच की छवि खराब करने की कोशिश की है. Sneha Dubey, India's first secretary in the United Nations General Assembly
स्नेहा ने आगे कहा कि दुनियाभर में माना जाता है कि पाकिस्तान आतंकवादियों का खुले तौर पर समर्थन करता है और उन्हें हथियार मुहैया करवाता है. साथ ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के ज़रिए प्रतिबंधित आतंकवादियों को रखने का घटिया रिकॉर्ड पाकिस्तान के पास है. स्नेहना बताया कि ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान में पनाह मिली. आज भी पाकिस्तानी नेतृत्व उसे 'शहीद' कहकर महिमामंडित करता है. पाकिस्तान आतंकवादियों को इस उम्मीद में पालता है कि वे केवल उसके पड़ोसियों को नुकसान पहुंचाएंगे.