
Unemployment Rate India: कोरोना काल में बढ़ी बेरोजगारी, 75 लाख से ज्यादा लोगों ने गंवाई नौकरी
Zee News
सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के चलते देशभर में लगे लॉकडाउन (Lockdown) के बाद करीब अप्रैल में 75 लाख से ज्यादा लोगों ने अपनी नौकरी गंवाई.
नई दिल्ली: कोरोना काल (Coronavirus) में लोगों के सामने कई मुश्किलें हैं. महामारी के दौर में लोग अपनों को खो रहे हैं, महंगाई की मार झेल रहे हैं साथ ही बेरोजगारी भी बड़ी समस्या बन चुकी है. देश में बेरोजगारी दर (Unemployment rate) लगातार बढ़ृ रही है. मई के महीने में तो बेरोजगारी की दर बढ़ कर बीते एक महीने की अपेक्षा दोगुने स्तर पर पहुंच गई है. CMIE के आंकड़े सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के आंकड़ों के मुताबिक, 16 मई को खत्म हुए सप्ताह के दौरान बेरोजगारी दर बढ़ कर 14.34 फीसदी हो गई. पिछले एक साल का यह सबसे अधिकतम स्तर है. बेरोजगारी दर 49 हफ्तों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है. पिछले महीने (अप्रैल) की अपेक्षा यह दोगुने स्तर पर है.More Related News