
UN में तुर्की के राष्ट्रपति ने फिर अलापा 'कश्मीर राग', पिछली बार भारत ने सुनाई थी खरी-खरी
Zee News
पाकिस्तान के करीबी सहयोगी, तुर्की के राष्ट्रपति अपने संबोधन में बार-बार कश्मीर का मुद्दा उठाते रहे हैं. उन्होंने पिछले साल पाकिस्तान की अपनी यात्रा के दौरान भी कश्मीर का राग अलापा था.
संयुक्त राष्ट्र: तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के उच्च स्तरीय सत्र में वैश्विक नेताओं के नाम अपने संबोधन में एक बार फिर कश्मीर का मुद्दा उठाया. पिछले साल भी, एर्दोआन ने सामान्य चर्चा के लिए अपने पहले से रिकॉर्ड किए गए वीडियो बयान में जम्मू-कश्मीर का जिक्र किया था. भारत ने उस वक्त इसे “पूरी तरह अस्वीकार्य” बताया था और कहा था कि तुर्की को अन्य राष्ट्रों की संप्रभुता का सम्मान करना चाहिए और अपनी नीतियों पर गहराई से विचार करना चाहिए.
तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोआन ने मंगलवार को सामान्य चर्चा में अपने संबोधन में कहा, "हम 74 वर्षों से कश्मीर में चल रही समस्या को पार्टियों के बीच बातचीत के जरिए से और संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों के ढांचे के भीतर हल करने की हिमायत में अपना रुख बनाए रखते हैं."