
UK: बेटे ने 85 साल की बुजुर्ग मां को मार डाला, बाथटब से मिली लाश
Zee News
Son Killed Eighty Five Year Old Mother: पुलिस के अनुसार, लॉरेट हरमन के शव को उनके घर से बरामद किया गया. पुलिस की जांच में लॉरेट के बेटे के खिलाफ सबूत मिले हैं.
लंदन: यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) के लंदन (London) से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है. यहां एक बेटे ने 85 साल की बुजुर्ग मां को कथित रूप से मौत (Son Killed Eighty Five Year Old Mother) के घाट उतार दिया. पुलिस (Police) ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. मिरर में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, लंदन पुलिस (Police) ने 54 साल के मार्क हरमन को शनिवार को रुश्डन गार्डन से गिरफ्तार (Son Killed 85 Year Old Mother) किया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है.More Related News