
UGC NET 2021 May Exam: यूजीसी नेट मई एग्जाम हुआ मुल्तवी, वज़ीर-ए-तालीम ने ट्वीट कर दी जानकारी
Zee News
UGC NET 2021 May Exam Postponed: सास 2020 में कोरोना वबा के सबब जून के एग्जाम का आयोजन नहीं हो पाया था. बाद में एनटीए ने परीक्षा का आयोजन 16 सितंबर से 18 सितंबर और 21 सितंबर से 25 सितंबर तक किया था.
नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनज़र मई में होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा को मुल्तवी कर दिया गया है. मरकज़ी वज़ीर-ए-तालीम रमेंश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. Announcement Keeping in mind the safety & well-being of candidates and exam functionaries during , I have advised to postpone the UGC-NET Dec 2020 cycle (May 2021) exams. वज़ीर-ए-तालीम रमेंश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर बताया, 'Covid19outbreak के दौरान उम्मीदवारों और एग्जाम के अफसरों की हिफाज़त और सेहत को ध्यान में रखते हुए, मैंने DG NTA को यूजीसी नेट दिसंबर साइकल की परीक्षा को मुल्तवी करने की सलाह दी है.More Related News