
Uddhav Thackeray ने बाताया, बाला साहेब ठाकरे से किया कौन सा वादा है अभी अधूरा
Zee News
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने पूर्व सहयोगी BJP पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) के दौरान ‘सत्ता की लालसा’ के साथ कार्य करने से ‘अराजकता’ उत्पन्न होगी. उन्होंने कहा कि जीवन बचाना अब सबसे महत्वपूर्ण है.
मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने पूर्व सहयोगी BJP पर बिना नाम लिए निशाना साधते हुए कहा कि कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) के दौरान ‘सत्ता की लालसा’ के साथ कार्य करने से ‘अराजकता’ उत्पन्न होगी. उन्होंने कहा कि जीवन बचाना अब सबसे महत्वपूर्ण है. ठाकरे ने कहा कि लोग उन्हें माफ नहीं करेंगे यदि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि वह सत्ता क्यों चाहते थे? बाला साहेब ठाकरे से किया था ये वादा उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने कहा, ‘अगर मुझे वोट देने वाले लोग Covid-19 महामारी से नहीं बच सके तो सत्ता का क्या फायदा.’ उन्होंने विपक्षी दल का नाम लिए बिना कहा, 'Covid-19 के बीच सत्ता की लालसा से काम करने से अराजकता उत्पन्न होगी.’ ठाकरे ने कहा कि मुख्यमंत्री बनना उनका लक्ष्य कभी नहीं रहा और शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बाल साहेब ठाकरे से शिवसेना के एक कार्यकर्ता को मुख्यमंत्री बनाने का उनका वादा अभी पूरा नहीं हुआ है.More Related News